क्रिसमस डे पर काव्या बच्चों को बांटती है उपहार

कौशाम्बी

हर बर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिसमस डे पर नगर पालिका परिषद पुरानी बाजार निवासी काव्या केसरवानी मोहल्ले व आसपास के बच्चे के साथ सेंटा बनकर उन्हे उपहार स्वरूप मिठाई, चाकलेट व टांफी खिलाकर उत्सव मनाती है।हर वर्ष की तरह कव्या केसरवानी 25 दिसम्बर का इन्तजार करती है और कुछ दिन पहले से ही क्रिसमस डे तैयारी करती है।और क्रिसमस डे पर बच्चो को एकत्र करके उनके साथ मिलकर क्रिसमस डे मनाती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor