सपा मुखिया के निर्देश पर सिराथू विधानसभा के चमरूपुर गांव में चौपाल लगाकर किसानो को जागरूक किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर चमरुपुर गांव में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तहत किसान भाईयों के समक्ष चौपाल लगाकर अपने विचार साझा किए।यद्यपि सरकार किसान विरोधी इन बिलों को वापस नहीं लेती तो हम सभी समाजवादी साथी विशाल विरोध प्रदर्शन कर अपने किसान भाईयों को न्याय दिलाने का काम करेंगे।
इस मौके पर समाजवादी लोहिया वाहिनी पूर्व प्रदेश सचिव महबूब आलम उर्फ सज्जू ,शिव बाबू सरोज ,देशराज पटेल ,अहमद रजा, आफताब अहमद ,देशराज यादव ,रसूल अहमद नत्थू सरोज मोहम्मद अमन राम आसरे गौतम, अनुराग ,प्रमोद यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।