कौशाम्बी में 3 पंचायत सचिवों ने किया सरकारी धन का बंदरबांट,ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा,DPRO ने दिए रिकवरी के आदेश

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में 3 पंचायत सचिवों ने किया सरकारी धन का बंदरबांट,ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा,DPRO ने दिए रिकवरी के आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले की तीन ग्रामसभाओं में तैनात ग्राम पंचायत सचिवों ने सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया है,ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद DPRO रवि शंकर द्विवेदी ने तीनों पंचायत सचिवों के वेतन से धनराशि वसूली का आदेश जारी किया है। DPRO का आदेश जारी होते ही घोटालेबाज पंचायत सचिवों में खलबली मच गई है।

मूरतगंज ब्लॉक के उमरछा गांव में तैनात रहे पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार पांडेय द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 में विकास के धन का दुरुपयोग किया गया था। ऑडिट के दौरान यहां पर 532765 रुपये का गबन पाया गया।

इसी तरह नेवादा ब्लॉक के दुर्गापुर गांव में वित्तीय वर्ष 2014-15 में तैनात रहे पंचायत सचिव कमलाकांत मिश्र पर 848876 रुपये का दुरुपयोग ऑडिट में मिला। इसी ब्लॉक के घोषिया गांव में वित्तीय वर्ष 2014-15 में तैनात रहे सेक्रेटरी कमलाकांत पर 855991 रुपये का दुरुपयोग पाया गया।

ऑडिट रिपोर्ट में दुरुपयोग का खुलासा होने पर DPRO ने तीनों सचिवों से आधी रकम की रिकवरी का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में DPRO ने उमरछा सचिव रहे धर्मेंद्र कुमार पांडेय से 266382 रुपया, दुर्गापुर सचिव कमलाकांत मिश्र से 424448 रुपया व घोषिया ग्रामसभा के दुरुपयोग मामले में इसी सचिव से 427995 रुपया रिकवरी का आदेश जारी किया है।

DPRO ने कमलाकांत मिश्र के वेतन से घोषिया गांव की रिकवरी दस हजार रुपया, दुर्गापुर की 15 हजार रुपया तो उमरछा सचिव से 20 हजार रुपया प्रतिमाह वेतन से कटौती करने का आदेश जारी किया है। DPRO के आदेश से तीनों घोटालेबाज सचिवों में खलबली मच गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor