टेलीग्राम ग्रुप बना कर zomato वर्कग्रुप में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर युवक से तीन लाख की ठगी

कौशाम्बी,

टेलीग्राम ग्रुप बना कर zomato वर्कग्रुप में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर युवक से तीन लाख की ठगी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक बेरोजगार युवक से टेलीग्राम ग्रुप बना कर zomato वर्कग्रुप में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर पौने तीन लाख की ठगी का मामला सामने आया है,जिसमे युवक से ठगों ने अलग अलग टास्क के नाम पर रुपए ले लिए,ठगों ने युवक से 19 टास्क करा कर 2 लाख 79 रुपए ठग लिए।डिलीवरी कंपनी zomato का फ़ूड प्रमोशन करने को लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।पीड़ित मोहम्मद सैफ की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है,पुलिस ने एजेंट रिया, जयदीप के नाम पर केस दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई।

मामला सैनी कोतवाली इलाके के परास का है जहा के मोहम्मद सैफ ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने टेलीग्राम ग्रुप D31026 ZOMATO WORKGROUP के माध्यम से आनलाइन फूड डिलेवरी कम्पनी ZOMATO का फूड प्रमोशन का एड देखा था। जिसमें मुझे ग्रुप से ही पता चला रिया नामक एजेन्ट जिसकी टेलीग्राम आईडी @riya01278 है ने मुझे घर बैठे वर्क फ्राम हाम के नाम पर ZAMOTO के फूड प्रमोशन का टास्क कम्प्लीट पैसे कमाने को कहा गया।

18.01.2024 से मैने उपरोक्त टास्क को कम्प्लीट करना शुरू किया जिसमें उन्होने मुझे एक लिंक https:/www.zomatos.shop व invitation code 3Y2PGM भेजा और उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर फूड प्रमोशन की एक्टिविटी शुरू हो गयी, फिर न्यू यूजर के नाम पर मेरे जेमेटो एकाउंट में 9999 रूपये बोनस के रूप में मिले तथा एक्टिविटी कम्प्लीट करने के बाद मुझे 1118/- रूपये मेरे आईसीआईसीआई बैंक एकाउंट प्राप्त हुए।

फिर अगले  21.01.2024 को एजेन्ट रिया के कहने पर मैने 10000/- रूपये अपने आईसीआईसीआई बैंक अकांउट नं0 000701640908 शाखा सिराथू से सारावनन नामक व्यक्ति के आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट नं0 09022972961 पर आनलाइन ट्रांसफर किया। फिर मेरे एजेन्ट रिया के बताये गये टास्क टेलीग्राम ग्रुप पर शुरू हो गये। टास्क पूरा करने के बाद 20978/- रूपये मेरे अकाउंट में आनलाइन डिपोजिट कर लिये।

फिर 22.01.2024 को टास्क कम्प्लीट करने के लिये मैने 10000/- पुनः उसी सरवानन के बैंक अकाउंट में जमा किये। उसके बाद मैंने टास्क कम्प्लीट शुरू कर दिया फिर मुझे टेलीग्राम में एडवांस आर्डर के नाम पर 20978 रू0 पुनः उसी सरवानन के बैंक अकाउंट में जमा करने को कहा गया तथा मैने आनलाइन अपने बैंक खाते से रूपये ट्रांसफर कर दिये। फिर टास्क पूरा होने के बाद मैने अपनी जमा की रकम के साथ 9886/- रूपये लाभ पुनः अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिये। इसप्रकार उपरोक्त ग्रुप की एजेन्ट रिया व अन्य लोगों ने मेरा लालच बढ़ाकर कई टास्क कम्प्लीट करवाये और उसी टेलीग्राम में टेलीग्राम आईडी@cs_2024_18 जो कि कस्टमर सर्विस का बताया गया था, सारे लेन देने इन्ही के माध्यम से होता है उपरोक्त टेलीग्राम यूजर के माध्यम से सारे लेन देने सम्बन्धी ट्रांसजेक्शन होते है।

25.01.2024 को उपरोक्त ग्रुप में मुझे बोनस डे के नाम पर 50000/-रूपये जमा करके उसी प्रकार से टास्क कम्प्लीट करके और अधिक रूपये कमा सकते है। फिर मैंने 50000/- उपरोक्त टेलीग्राम ग्रुप से प्राप्त ICICI BANK अकाउण्ट नं0 496001500298 धारक मकवाना जयदीप कुमार आईएफएससी कोड ICIC0000964 में आनलाइन जमा करवा दिया और पुनः टास्क करना शुरू कर दिया। 12वें टास्क पर आते ही मुझे पुनः कहा गया कि आपका एडवांस आर्डर लगा है 80070/- रूपये जमा करके आप और अधिक पैसा कमा सकते है। मैने पुनः उपरोक्त टेलीग्राम ग्रुप से प्राप्तICICI BANK अकाउण्ट नं0 496001500298 धारक मकवाना जयदीप कुमार आईएफएससी कोड ICIC000096480070/- रूपये जमा कर दिये और टास्क शुरू कर दिया।

जैसे ही 17वें टास्क मे पहुँचा फिर पुनः कहा गया कि आप लकी कस्टमर है आपका एडवांस आर्डर लगा है और फिर मुझसे 149821/-रूपये पुनः ICICI BANK अकाउण्ट नं0 496001500298 धारक मकवाना जयदीप कुमार आईएफएससी कोड ICIC0000964 में आनलाइन जमा करने का कहा गया और मैने अपने एकाउण्ट पैसा उस खाते में जमा कर दिया। फिर टास्क शुरू किया, जैसे ही 19वे टास्क में पहुँचे फिर मुझे कहा गया कि आपका तीसरा एडवांस आर्डर लगा हुआ है और कहा गया कि 498456/- रूपये जमा कर दीजिये। परन्तु मुझे यह यकीन हो गया कि उपरोक्त टेलीग्राम ग्रुप संचालक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मुझसे धोखाधड़ी पूर्वक कुल रकम 279891/- रूपये अधिक लाभ कमाने की नाम पर जमा करवा चुके है। मेरे द्वारा बार बार उपरोक्त टेलीग्राम ग्रुप में अपना जमा पैसा मांगा जा रहा है परन्तु उनके द्वारा टास्क कम्प्लीट करने के लिये कहा जा रहा है।

उपरोक्त साइबर फ्राड के सम्बन्ध में मैने नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं0 1930 में दिनांक 25.01.2024 को रात 08.00 बजे कम्प्लेन दर्ज करवायी जा चुकी है जिसका एकनालमेन्ट नं0 33101240010209 है। परन्तु अभी तक उपरोक्त शिकायत पर कोई कार्यवाही नही हुई है। मेरे द्वारा अपने बैंक आईसीआईसीआई बैंक शाखा सिराथू में भी सम्पर्क किया गया है तो उनके द्वारा बताया गया है आप उपरोक्त फर्जी टेलीग्राम ग्रुप संचालक के विरुद्ध साइबर फ्राड धोखाधड़ी सम्बन्धी एफआईआर करवाकर सम्पर्क करे।

सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि एक युवक के साथ आनलाइन ठगी हुई है,पीड़ित मोहम्मद सैफ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया मामले की जांच साइबर क्राइम एक्सपर्ट से कराई जा रही है।सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने लोगो से अपील की है कि ऐसे आनलाइन साइबर क्राइम से बचे,किसी को भी ऐसे रुपए ट्रांसफर न करे अन्यथा आपको आर्थिक और मानसिक परेशानी हो सकती है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor