भरवारी में लूट की नीयत से आये बदमाशों का गार्ड ने किया विरोध, बदमाशों ने गार्ड को किया घायल, ग्रामीणों के खदेड़ने पर बदमाश भागे

कौशाम्बी,

भरवारी में लूट की नीयत से आये बदमाशों का गार्ड ने किया विरोध, बदमाशों ने गार्ड को किया घायल, ग्रामीणों के खदेड़ने पर बदमाश भागे,

यूपंक कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में नगर पालिका की नई बन रही बिल्डिंग में देर रात लूट की नीयत से पहुंच गए,बदमाश को देख गार्ड ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर पीट पीट कर घायल कर दिया,गार्ड के शोर मचाने पर पास के गांव के ग्रामीण आ गए और ग्रामीणों ने बदमाशो को खदेड़ लिया,जिस पर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए, घायल गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नबीपुर का है जहां इन दिनों C&DS नामक संस्था नगर पालिका की बिल्डिंग का निर्माण कर रही है, जहां देर रात असलहो से लैस‌ लगभग आधा दर्जन बदमाश आ गए और वहाँ पर रखी हुई सरिया को उठाने में जुट गए, यह सब देख निगरानी में तैनात गार्ड मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बदमाशों को रोका तो बदमाशो ने गार्ड को पीटना शुरू कर दिया, इतने में गार्ड ने एक बदमाश को पकड़ लिया तो बदमाशों के अन्य साथियों ने उसे बंधक बनाकर लोहे के रॉड से मारा और घायल कर दिया।

इतने में जब गार्ड ने शोर मचाना शुरू कर दिया, गार्ड के शोर गुल को सुनकर पास के गांव के लोग दौड़ आए,ग्रामीणों ने बदमाशो को खदेड़ा तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने देर रात डायल 112 पुलिस को देते हुए घायल गार्ड को भरवारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इस मामले में ईओ भरवारी रामसिंह ने बताया कि नगर पालिका भरवारी की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्यदायी संस्था‌ C&DS द्वारा किया जा रहा है देर रात गार्ड से मारपीट की घटना कि जानकारी हुई है। कार्यदायी संस्था‌ के मैनेजर अजय कुमार द्वारा कोखराज थाना में कार्यवाही के लिए लिखित तहरीर दी गयी है।

इस मामले में कोखराज थाना प्रभारी इंद्रदेव ने बताया कि नगर पालिका भरवारी की नई बिल्डिंग के निर्माण की निगरानी में लगे गार्ड के साथ देर रात मारपीट की घटना हुई है कार्यदायी संस्था‌ C&DS के मैनेजर द्वारा लिखित तहरीर मिली है। घायल गार्ड से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।फायरिंग की बात सामने नही आई है,मैनेजर की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है,जांच में जो भी आएगा उसके आधार पर कार्यवाई की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor