सिराथू रेलवे स्टेशन पर चोरों व उचक्कों का बढ़ा आतंक,महिला के पर्स से चोरों ने 5 हजार सऊदी रियाल किया पार

कौशाम्बी

सिराथू रेलवे स्टेशन पर चोरों व उचक्कों का बढ़ा आतंक,महिला के पर्स से चोरों ने 5 हजार सऊदी रियाल किया पार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू रेलवे स्टेशन पर चोर उचक्कों का आतंक लगातार जारी है,चोर उचक्के ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री के बैग,मोबाइल,नगड़ी आदि गायब कर दे रहे है,और सिराथू स्टेशन पर तैनात रेलवे की जीआरपी पुलिस हाथी पर हाथ धरे बैठी रहती है,पीड़ितों का कहना है कि इन चोरों के साथ जीआरपी पुलिस भी मिली रहती है नहीं तो चोट पुलिस की मौजूदगी में घटना को अंजाम दे ही नहीं सकते।

ताजा मामला बुधवार की सुबह का है जहा चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन से सिराथू से कानपुर सऊदी अरब की रियाल को एक्सचेंज कराने लिए एक महिला जा रही थी,वह टिकट खरीदने के बाद जैसे ही ट्रेन पर चढ़ी और अपना पर्स चेक किया तो उसके पर्स से 5 हजार सऊदी रियाल और 2 हजार भारतीय रुपए किसी चीर उचक्के ने निकाल लिए थे,रुपया गायब देख महिला के होश उड़ गए,उसने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी,लेकिन तब तक ट्रेन सिराथू से रवाना हो चुकी थी,महिला खागा में ट्रेन से उतरकर वापस सिराथू पहुंची और परिजनो के साथ सिराथू जीआरपी पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की है।

पीड़ित महिला कमरुनिशा पत्नी जमील अहमद निवासी वार्ड नंबर 11 सिराथू के पास से गायब 5000 रियल की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 01 लाख 10 हजार,और नगद दो हजार रुपए चोरों ने चोरी कर लिए है।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor