मैहर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी में शराब के नशे में धुत्त आधा दर्जन बदमाशों ने की तोड़फोड़ और मारपीट

कौशाम्बी,

मैहर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी में शराब के नशे में धुत्त आधा दर्जन बदमाशों ने की तोड़फोड़ और मारपीट,

यूपी के कौशाम्बी जिले मे मैहर से दर्शन करके लौट रहे बोलेरो कर सवार श्रद्धालुओं से शराब के नशे में धुत स्कार्पियो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट कर गाड़ी में तोड़ फोड़ कर दी।गाड़ी चालक किसी तरह से अपनी और अपने परिवार की जाना बचाने के लिए कोतवाली में घुस गया,जिसके बाद बदमाश फरार हो गए।

 

घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा के पास की है जहा प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोमतपुर सिंगौली के रहने वाले दीपक सरोज मजदूर है। उनके बेटे केशु व कृष्णा का मुंडन होना था। वह मुंडन कराने के लिए दो बोलेरो गाड़ियों से परिवार के ब्रिज लाल, पंकज कुमार समेत लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के साथ मुंडन कराने के लिए रविवार को मैहर गए थे। सोमवार को सभी लोग मैहर से वापस लौट रहे थे तभी रात लगभग 9 बजे महेवाघाट थाना क्षेत्र के यमुना पुल पर एक स्कार्पियो सवार आधा दर्जन शराब के नशे में अज्ञात बदमाश पीछे से आ गए। और वह ओवरटेक करने लगे। कुछ दूर आगे आने पर बोलेरो सवार श्रद्धालुओं ने उन्होंने रोक कर स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों को समझाया,इसके बाद भी वह नहीं माने। वह लगातार ओवरटेक करते हुए ओसा चौराहा तक पहुंच गए। आरोप है कि ओसा चौराहा पार ही ओसा व समदा के बीच में बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और उसमें तोड़फोड़ कर दिया। साथ ही मारपीट भी की। शोर शराबा होने पर बदमाश भाग निकले। बदमाशों के इन करतूतों से महिलाओं समेत बच्चे दहशत में आ गए। पीड़ित ने मंझनपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor