कौशाम्बी,
सिंघिया चौकी प्रभारी पर अधिवक्ता से अभद्रता कर जेब में रखा 11500 रुपया छीनने का आरोप,डीएम से शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया चौकी प्रभारी पर अधिवक्ता की गाड़ी रोक कर चौकी के अंदर लेजाकर अभद्रता करने और जेब में रखा हुआ 11500 रुपया छीनने का आरोप लगा है,पीड़ित अधिवक्ता में डीएम मधुसूदन हुल्गी से इसकी लिखित शिकायत की है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा दरियापुर मझियावां निवासी अधिवक्ता बिंदेश्वरी प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह घर से बाइक लेकर कचहरी जा रहे थे। सिंघिया चौकी के सामने चौकी प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने रोक लिया और चौकी के भीतर ले गए। वहां उन्होंने उनसे अभद्रता की और जेब में रखा हुआ 11 हजार पांच सौ रुपया भी छीन लिया।
पीड़ित अधिवक्ता ने फोन से सीओ सिराथू से बात की ,सीओ के कहने पर चौकी प्रभारी ने चौकी से जाने दिया। पीड़ित अधिवक्ता ने मामले की शिकायत डीएम व एसपी से की है। वहीं इस मामले में चौकी प्रभारी अतुल श्रीवास्तव से बात ले गई तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है।