10 लाख कीमत की 11 कुंतल चोरी की बिजली के तार के साथ 05 चोरो को पुलिस ने किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

10 लाख कीमत की 11 कुंतल चोरी के बिजली की तार के साथ 05 चोरो को पुलिस ने किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली के खंभे से बिजली की तार चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यो को पुलिस ने अरेस्ट किया है, चोरों के पास से पुलिस ने 11 कुंतल चोरी की बिजली की तार बरामद की है,बरामद तारो की कीमत लगभग दस लाख बताई जा रही है।

करारी थाना पुलिस ने Cs Infra Construction Ltd Jayntpur Kaushambi के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर व सराय स्टोर प्रबन्धक द्वारा बिजली के तारो के चोरी होने की सूचना दिए जाने पर जांच के दौरान टीम को नेवारी पुल के पास 02 लोडर वाहन संदिग्ध दशा में दिखाई दिये, जिन्हे ओवरटेक करके रोक लिया गया और तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में कम्पनी से चोरी गये बिजली के तार बरामद हुये ।

कम्पनी के अधिकारियों ने उक्त बरामद तार को पहचान कर सत्यापित किया।चोर उक्त तार को चोरी कर फतेहपुर ले जा रहे थे,पुलिस ने  05 चोरों को मौके से अरेस्ट किया है व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया तथा दोनो वाहनो को मय माल के पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना करारी लाकर दाखिल कर दिया और जांच में जुट गई।

यह भी उल्लेखनीय है कि बारा ब्लाक कौशाम्बी के पास कम्पनी द्वारा रखे हुये बिजली तार की चोरी के सम्बन्ध में कम्पनी के अधिकारियों द्वारा  15.10.2024 को थाना कौशाम्बी पर विरेन्द्र कुशवाहा व उसके अन्य साथियो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। कौशाम्बी पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर अथक प्रयास करते हुये चोरी सामग्री सहित चोरी में प्रयुक्त वाहनों की बरामदगी करते हुये 05 अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया । अग्रिम विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor