नवागत बीईओ से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण पर हुई चर्चा

कौशाम्बी,

नवागत बीईओ से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण पर हुई चर्चा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सरसवां में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप सिंह का संघ के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को हम सभी लोग मिल कर बढ़ाये और विद्यालय में नामांकन तथा उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय।शिक्षकों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से अथवा स्वयं मिलकर मुझे अवगत कराएं, जिसका मैं तत्काल निस्तारण करने का प्रयास करूंगा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि हम सभी लोग आप के साथ समन्वय स्थापित कर विभागीय आदेशों का पालन करेंगे तथा आप से भी शिक्षक समस्याओं को समय से निस्तारित करने की अपेक्षा है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी वेद प्रकाश चतुर्वेदी,नीरज कुमार मिश्रा, भूपेंद्र कुमार सिंह, सौरभ पाण्डेय,रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor