प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था द्वारा बच्चों को मिल रही है मुफ्त शिक्षा

कौशाम्बी

साइंस प्रोग्राम आलमचंद कौशाम्बी के तत्वावधान में रोही गांव में सहयोगी करन व अध्ययन के द्वारा पहली से छठवीं कक्षा के बच्चों को पिछ्ले एक माह से लगातार गणित सिखाया जा रहा है. जैसा कि हम जानते ही हैं कोरोना के चलते पढ़ाई बाधित हुई है अब जब स्कूल खुलेंगे और बच्चे स्कूल जाएंगे तो वह जिस कक्षा में होंगे उन्हें अपनी कक्षा के अनुसार गणित करना बामुश्किल आएगा. ऐसे में यह जिम्मेदारी प्रथम संस्था के साथ मिलकर इस तरह के युवा ने उठाया है उसी का एक हिस्सा करन कुमार हैं. संस्था इसे *स्कूल रेडिनेस* कार्यक्रम कहती है इसका मतलब है बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो जाएं. गणित की जो बुनियादी समझ है उसे समझ पाए और हल कर सकें।
प्रमुख ट्रेनर राजेन्द्र कुमार ने कहा आज हमने करन की कक्षा देखा. कारन बहुत मेहनत से पढ़ा रहे हैं.जिससे बच्चों का अच्छा ज्ञान प्राप्त हुआ है।प्रथम संस्था द्वारा इस प्रकार बच्चों को पढ़ाने का कैम्प कौशाम्बी के 30 गाँव मे 100 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है।

इनका सहयोग करने के लिए संस्था के *बाल विज्ञान खोजशाला-आलमचंद* के संचालक राज विश्वकर्मा और इनके साथ राजेन्द्र सिंह उपस्थित थे.प्रमुख ट्रेनर ने राजेन्द्र कुमार ब राज विश्वकर्मा ने कक्षा में उपस्थित बच्चों को वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड, हिमाचल, बंगाल और उड़ीसा के बच्चों से बात कराई तो बच्चों को‌ बहुत अच्छा लगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor