कौशाम्बी के विद्यालयों में मनाया गया हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम,90हजार छात्रों एवं 4500 से अधिक शिक्षकों ने लिया पंच संकल्प

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के विद्यालयों में मनाया गया हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम,90हजार छात्रों एवं 4500 से अधिक शिक्षकों ने लिया पंच संकल्प,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में सोमवार को “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत पंच संकल्प कार्यक्रम का आयोजन जनपद के अधिकांश विद्यालयों में किया गया।जिसमें शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा विद्यालयों की प्रार्थना सभा में पांच संकल्प लेकर “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” का उद्घोष कर इस संकल्प को आत्मसात् किया गया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर में प्रार्थना सभा में शामिल होकर खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने पंच संकल्प को दोहराया।उन्होंने विद्यालय के समस्त स्टॉफ को एक साथ मिलकर कार्य करने से विद्याओं का विकास होगा।

पीएमश्री विद्यालय अमिरसा व पीएमश्री विद्यालय जलालपुर बोरियो में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम मनाया गया।लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कॉलेज चायल में कार्यक्रम पूर्ण उत्साह के साथ किया गया।प्राथमिक विद्यालय बंधवा रजबर में कार्यक्रम पूरे उत्साह से मनाया गया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कौशाम्बी के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी ने कहा कि देश के सबसे बड़े शिक्षक संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बद्ध राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा एक सितंबर को विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में लाखों शिक्षक एवं करोड़ों विद्यार्थी पांच संकल्प लिए।

संकल्प दिवस 1 सितंबर 2025 का दिन केवल एक कार्यक्रम आयोजन तिथि मात्र नहीं है, बल्कि शैक्षिक जगत में एक इतिहास रचने वाला क्षण है जिसमें लाखों विद्यालयों के लाखों शिक्षक एवं करोड़ों विद्यार्थी एक साथ उद्घोष कर संकल्प लिए कि “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” है। हम सब मिलकर यह संकल्प लिए कि विद्यालय केवल भवन नहीं है बल्कि संस्कारों का तीर्थ है।विद्यालय को भारत में हमेशा विद्या का मंदिर माना गया है। “सा विद्या या विमुक्तये” अर्थात विद्या वही है जो हमें अज्ञान और बंधनों से मुक्त करे।

गूगल फॉर्म से जुटाई सूचना

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कौशाम्बी द्वारा कार्यक्रम की जानकारी के लिए गूगल फॉर्म से सूचना ली गई।जनपद के 900 से अधिक विद्यालयों द्वारा इस फॉर्म को भरा गया।जिसमें कौशाम्बी ब्लॉक से 155,सिराथू ब्लॉक से 165,मंझनपुर में 150, मूरतगंज ब्लॉक में 120,कड़ा ब्लॉक में 95, सरसवां ब्लॉक में 85,नेवादा ब्लॉक में 82 चायल ब्लॉक में 54 विद्यालयों ने फॉर्म भरा।90000 छात्र और 4500 से अधिक शिक्षकों ने संकल्प लिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor