मेडिकल कॉलेज के MBBS प्रथम वर्ष के 97 विद्यार्थियों ने सितम्बर में आयोजित हुई अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा में किया प्रतिभाग,95 हुए सफल

कौशाम्बी,

मेडिकल कॉलेज के MBBS प्रथम वर्ष के 97 विद्यार्थियों ने सितम्बर में आयोजित हुई अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा में किया प्रतिभाग,95 हुए सफल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रथम वर्ष एम0बी0बी0एस0 के 97 विद्यार्थियों ने सितम्बर माह में हुयी अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा में भाग लिया।

इस परीक्षा का परिणाम अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा 18.10.2025 को अपनी बेवसाइट पर घोषित किया गया। इस परीक्षा में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी के 97 विद्यार्थियों में से 95 विद्यार्थी सफल हुए एवं 02 विद्यार्थियों को एक विषय में पूरक परीक्षा देनी होगी।

इस परीक्षा में जयश्री मिश्रा (689) ने 75% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया,जो कि विशिष्ट श्रेणी मे आता है, द्वितीय स्थान पर पुलकित अग्रवाल (663) ने 73.6% अंक प्राप्त किये जबकि रितिका शर्मा (662) ने 73.5% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी के प्रथम बैच का रिजल्ट 98% रहा, जोकि गर्व की बात है। इस परीक्षा में एनाटामी, फिजियोलाजी एवं बायोकमेस्ट्री के फैकल्टी सदस्यो की सराहनीय भूमिका रही। इस उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र है।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो0 (डा0) हरिओम कुमार सिंह ने समस्त विद्यार्थियों एवं फैकल्टी सदस्यो को बधाई दी एंव सभी विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor