कौशाम्बी,
डेढ़ माह खुले परिषदीय स्कूल,शिक्षकों ने बरसाए फूल, गुलजार हुए स्कूल,
कोविड और ओमिक्रोन के मरीजो की कमी के चलते उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है। जिसके तहत करीब डेढ़ माह बाद सोमवार को स्कूलों की रौनक लौट आई । स्कूल में आने वाले बच्चों का स्वागत शिक्षकों ने फूल बरसाते हुए किया । मंझनपुर के प्राथमिक विद्यालय टेंवा प्रथम में बच्चों के लिए विद्यालय खुलने पर बच्चों का स्वागत,गुब्बारे, रंगोली, एवं विद्यालय का गेट सजाकर एवं स्वागत गीत गाकर किया गया। विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से गुब्बारे, माला,रंगोली एवं WELCOME लिखकर विद्यालय में गुब्बारे लगाकर विद्यालय के गेट को आकर्षक बनाकर बच्चों का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार ने अजय श्रीवास्तव ,मनमोहन,मायादेवी,रोशनलालके साथ मिलकर स्वागत गीत गाकर बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया गया। बच्चों को विद्यालय में प्रवेश करने से पहले कोविड़-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों के हाथों को सेनिटाइजर द्वारा सेनिटाइज किया गया।बच्चों को मास्क लगाकर विद्यालय में प्रवेश दिया गया।बच्चों के आने से विद्यालय बच्चों की किलकारियों से गूंज गया है। बच्चे विद्यालय आकर बहुत खुश हैं। विद्यालय में बच्चों के आने से शिक्षक भी बहुत खुश हैं।