परिषदीय स्कूल के बच्चो को प्रयाग ग्रीन एनर्जी कोयला फैक्ट्री,तारामंडल सहित कई स्थान का कराया गया भ्रमण

कौशाम्बी,

परिषदीय स्कूल के बच्चो को प्रयाग ग्रीन एनर्जी कोयला फैक्ट्री,तारामंडल सहित कई स्थान का कराया गया भ्रमण,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सरसवां विकासखंड से खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण हेतु शिक्षक टीम के साथ 51 बेसिक शिक्षा परिषदीय के बच्चों को विज्ञान दर्शन के तहत विकासखंड सरसवां से  प्रयागराज के जाया गया।स्कूल के बच्चो को प्रयागराज में प्रयाग ग्रीन एनर्जी कोयला फैक्ट्री बच्चों को दिखाई गई।

कोयला कैसे बनता है उससे संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई तथा चंद्रशेषर पार्क,आनंद भवन,तारामंडल,को दिखाते हुए ग्रह नक्षत्रों का शिक्षक टीम के द्वारा दिया गया, खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में बच्चों को भोजन और जलपान की सुव्यवस्थित व्यवस्था किया गया।

इस भ्रमण में ज्ञानेंद्र मिश्र एआरपी दयाशंकर आशुतोष शुक्ला जयमंत शुक्ला सुधांशू यादव शिक्षक संकुल अंकित श्रीवास्तव पंकज सिंह अभिषेक सिंहअमित सिंह राजेंद्र प्रसाद दिपाली सिंह दीपिका सिंह पप्पू पांडे शामिल रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor