कौशाम्बी,
डीएम ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सेन्टर पहॅुचकर ली मोटीवेशन क्लास,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जनपद में महामाया राजकीय बालिका छात्रावास, मंझनपुर में संचालित निःशुल्क कोचिंग सेन्टर पहुचकर अपरान्ह 2.00 बजे से 3.00 बजे तक मोटीवेशन क्लास लिया।
डीएम ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें छात्रों को परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में टिप्स भीनदिये, किस प्रकार से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जाय कि सफलता प्राप्त हो सकें। उन्होंने प्रतियोगी छात्रों को यह भी विश्वास दिलाया कि जनपद में तैनात अन्य नवनियुक्त अधिकारियों को भी मोटीवेशन क्लास के लिए समय-समय पर भेजा जायेगा, जिससे उनके अनुभवों को आप लोगो में साझा किया जा सकें।