एडीएम ने अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में की बैठक

कौशाम्बी,

एडीएम ने अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी एडीएम अरूण कुमार ने उदयन सभागार में अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित ईट-भट्ठा यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की ।

बैठक में एडीएम ने ईट-भट्ठा यूनियन के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भट्ठे में कार्यरत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने के लिए शत-प्रतिशत आवेदन फार्म भरवाकर प्रवेश दिलाया जाय। उन्होने कहा कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हैं।

बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा ईट-भट्ठा यूनियन के प्रतिनिधियों को अटल आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत आवेदन तैयार कराने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि कक्षा-6 एवं कक्षा-09 में वर्तमान में ईट-भट्ठे में कार्यरत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के आवेदन कराने के लिए यूनियन के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर खनन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ईट-भट्ठा यूनियन के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor