CBSE की परीक्षा शुरू,भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में कक्षा 10 के 474 बच्चो ने दी परीक्षा

कौशाम्बी,

CBSE की परीक्षा शुरू,भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में कक्षा 10 के 474 बच्चो ने दी परीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में CBSE बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है,कक्षा 10 के इंग्लिश लैंग्वेज एवं इंग्लिश लिटरेचर का भवंस मेहता विद्याश्रम में 476 बच्चों का सेंटर आया है ।जिसमें से शनिवार को 474 बच्चे उपस्थित रहे जबकि 2 बच्चे अनुपस्थित रहे ।

भवंस मेहता विद्याश्रम में कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल भरवारी एवं भीटी,सेंट जोसफ एवं रिज़वी कॉलेज करारी के बच्चे परीक्षा दे रहे हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor