कौशाम्बी,
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक छात्रों ने दी प्रवेश परीक्षा,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं सीडीओ के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में श्रम विभाग द्वारा माध्यमिक का बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
यह परीक्षा जनपद के कुल 11 केंद्रों पर संपन्न हुई, प्रश्न पत्रों को केंद्रों तक ले जाने व वापस लाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा सह जिला विद्यालय निरीक्षक व श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा की सतत निगरानी कराई गई तथा केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया।
अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 2940 परीक्षार्थियों में से 2225 छात्र उपस्थित रहे, जिसमें से कक्षा 6 हेतु 1270 तथा कक्षा 9 के लिए 955 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी,वही 715 छात्र अनुपस्थित रहे ,जिसमें कक्षा 6 में 441 छात्र तथा कक्षा 9 हेतु 274 छात्र अनुपस्थित रहे।
प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए सभी केंद्रों पर बच्चों को परीक्षा समाप्त होने के उपरांत एक-एक पेंसिल व चाकलेट वितरित की,नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापक द्वारा बच्चों को माला पहनकर परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी, संपूर्ण परीक्षा के दौरान डीएम मधुसूदन हुल्गी, सीडीओ व सह जिला विद्यालय निरीक्षक लगातार भ्रमणशील रहे। सभी छात्र उत्साह व उमंग के साथ परीक्षा में सम्मिलित हुए और परीक्षा सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न हुई।