चायल में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए जगजीत यादव,तीन अलग अलग पदों के लिए मंगलवार को हुआ था मतदान

कौशाम्बी,

चायल में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए जगजीत यादव,तीन अलग अलग पदों के लिए मंगलवार को हुआ था मतदान,

यूपी के कौशाम्बी जिले के तहसील चायल में बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को प्रशासन की देख देख में सकुशल संपन्न हुआ था, इस चुनाव में तीन अलग अलग पदों के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में थे। मंगलवार को हुए चुनाव की मतगणना बुधवार को तहसील के अधिवक्ता सभागार में हुई जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जगजीत शिव एडवोकेट को 79 जबकि उनके प्रतिद्वंदी गोविंद सिंह एडवोकेट को 31 मत मिले और जगजीत एडवोकेट बढ़त बानकर जीत दर्ज की ।

वही महामंत्री पद के उम्मीदवार राजेश्वर यादव को 67 मत मिले तो उनके प्रतिद्वंदी योगेश त्रिपाठी को 47 मत मिले तो कोषाध्यक्ष के उम्मीदवार अजीत सिंह एडवोकेट 95 मत व उनके प्रतिद्वंदी राकेश पाल को 38 मत मिले और अजीत सिंह एडवोकेट को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए
बार एसोसिएशन चायल में पांच साल बाद मंगलवार को अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव आयोजित हुआ।

इनके लिए नामांकित 139 मतदाता पंजीकृत थे। जिसमे 136 मतदाताओं में मंगलवार को मतदान किया है और बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मतगणना हुआ। इस दौरान एल्डर कमेटी के रूप में उमाकांत मिश्रा, कमल नारायण मिश्रा, अमरनाथ सिंह, मनोज साहू और रिजवान अहमद मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor