चायल के पूर्व BJP MLA के कब्जे से प्रशासन ने खाली कराई 8 बिस्वा GS लैंड,बेरिकेडिंग कर पूर्व MLA पर कब्जा का था आरोप

कौशाम्बी,

चायल के पूर्व BJP MLA के कब्जे से प्रशासन ने खाली कराई 8 बिस्वा GS लैंड,बेरिकेडिंग कर पूर्व MLA पर कब्जा का था आरोप,

यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल के पूर्व बीजेपी MLA पर कालेज के पीछे बेरिकेडिंग कर सरकारी GS लैंड पर कब्जा करने का आरोप था,और जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत करने वाले शिवपूजन विश्वकर्मा पर उल्टा आरोप लगाकर उसकी जमीन को ही GS लैंड साबित कर दिया था,जिसकी शिकायत शिवपूजन विश्वकर्मा ने सीएम योगी सहित तमाम अधिकारियों से की थी,शिकायतकर्ता की शिकायत पर बुधवार को नायब तहसीलदार मोबीन अहमद ने लेखपाल,कानूनगो के साथ पहुंचकर पूर्व MLA के कब्जे की लगभग 8 बिस्वा GS लैंड की नाप की और उसे खाली कराया।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र का है जहा चायल के पूर्व MLA का एक कालेज है जिसके पीछे  शिवपूजन विश्वकर्मा की जमीन को जबरन कब्जा करने का आरोप था और शिकायत करने पर उसी की जमीन को अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर GS लैंड साबित करना चाह रहे थे।जिसकी शिकायत शिवपूजन विश्वकर्मा ने उच्च अधिकारियों से की थी,लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर अधिकारियों ने इस जमीन के मामले की जांच शुरू कर दी,जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि कब्जा की हुई जमीन GS लैंड है,और नायब तहसीलदार मोबीन अहमद,लेखपाल सुमित केसरवानी सहित तमाम लोग बुधवार को पहुंचे और उक्त जमीन की नाप की,नाप में लगभग 8 बिस्वा जमीन जोकि GS लैंड थी वह पूर्व MLA के कब्जे में थी उसकी नाप की और चूना डालकर उसे पूर्व MLA के कब्जे से मुक्त करा दी गई और उसे अलग कर दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor