लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

कौशाम्बी,

लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण,

यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात किए गए सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को आज उदयन सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके दायित्वों/कार्यों बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश एवं ईवीएम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि आपके द्वारा अपनी निगरानी में बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची एवं मतदाता गाइड का वितरण कराना सुनिश्चित किया जायेंगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को वीटीआर ऐप तथा ईवीएम के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।

ट्रेनर राकेश कुमार सिंह एवं विकास पाण्डेय द्वारा सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके कार्यों एवं दायित्वों यथा-निर्वाचन के पूर्व के कार्य/दायित्व-जिसके अन्तर्गत मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधा सुनिश्चित कराना, मतदाताओं को जागरूक करना एवं बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची एवं मतदाता गाइड का वितरण कराना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया।

इसी प्रकार मतदान के एक दिन पूर्व एवं मतदान दिवस के दिन के कार्य/ दायित्वों के विषय में जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को पीठासीन अधिकारी के दायित्व एवं कार्य तथा मतदान अधिकारी प्रथम/द्वितीय/तृतीय के कार्य एवं दायित्व के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी/प्रशिक्षण दिया गया।

वही तकनीकी सहायक दिलीप कुमार द्वारा वीटीआर ऐप के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी/प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम अरूण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor