कौशाम्बी,
कौशाम्बी में तीन स्थलों पर होगी निकाय चुनाव की मतगणना,दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्यो के भाग्य का होगा फैसला,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शनिवार को जिले के तीन स्थानों पर की जायेगी,भवंस मेहता कालेज भरवारी में नगर पालिका भरवारी,नगर पंचायत चायल,नगर पंचायत चरवा और नगर पंचायत सराय अकिल की मतपेटिकाओ की मतगणना होगी।एम वी कांवेंट स्कूल ओसा में नगर पालिका मंझनपुर,नगर पंचायत करारी और नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा की मतपेटिकाओ की मतगणना होगी।वही बाबू सिंह डिग्री कालेज सयारा में नगर पंचायत सिराथू,नगर पंचायत कड़ा दारानगर और नगर पंचायत अजुहा की मतपेटिकाओ की मतगणना की जायेगी।
जिला एवम पुलिस प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है।जिले में कुल 192 टेबलों पर सभी नगर निकायों की मतगणना की जायेंगी। नगर पालिका मंझनपुर के अध्यक्ष पद की मतगणना 14 टेबल एवं सदस्य पद की मतगणना 14 टेबल पर की जायेंगी। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद भरवारी के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 14-14 टेबल पर की जायेंगी। नगर पंचायत चायल के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 05-05 टेबल, नगर पंचायत सराय अकिल के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 10-10 टेबल, नगर पंचायत चरवा के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 09-09 टेबल, नगर पंचायत करारी के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 10-10 टेबल, नगर पंचायत पूरब-पश्चिम शरीरा के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 10-10 टेबल, नगर पंचायत अझुवा के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 07-07 टेबल, नगर पंचायत सिराथू के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 07-07 टेबल तथा नगर पंचायत दारानगर-कड़ाधाम के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 10-10 टेबल पर की जायेंगी।
मतगणना में कुल 1170 कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है। मतपेटिकाए पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रखी गई है,मतगणना के दौरान प्रत्याशियो एवम उनके प्रतिनिधियों को एजेंट बनाया गया है,जोकि मतगणना के दौरान अपना अथवा अपने जनप्रतिनिधियों के मतो की गणना को देखेंगे और लिखेंगे।वही किसी को भी मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी।