यूपी विधानसभा के लिए 9 जिलो की 55 सीटों पर 14 फरवरी को होगी वोटिंग,चुनाव प्रचार थमा

लखनऊ,

यूपी विधानसभा के लिए 9 जिलो की 55 सीटों पर 14 फरवरी को होगी वोटिंग,चुनाव प्रचार थमा

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर चुनाव प्रचार शनिवार की शाम को छह बजे थम गया। प्रचार के अंतिम चरण में इन नौ जिलों की हर विधान सभा सीट पर प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड के नौ जिलों बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, सहारनपुर और सम्भल की 55 विधान सभा सीटों पर सोमवार 14 फरवरी को मतदान होगा। इन 55 सीटों से सात सुरक्षित सीटें हैं। शनिवार की शाम को प्रचार थमने के साथ इन नौ जिलों से जुड़ी अन्य जिलों व राज्यों की सीमाएं सील कर दी गयीं। सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी। साथ ही शनिवार की शाम को छह बजे से ही इन सभी नौ जिलों में शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद करवा दी गयीं। यह दुकानें सोमवार 14 मार्च को मतदान सम्पन्न होने के बाद ही खुलेंगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor