जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं का 21 जुलाई से 25 जुलाई तक होगा आयोजन

कौशाम्बी,

जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं का 21 जुलाई से 25 जुलाई तक होगा आयोजन,

खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय कौशाम्बी में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग की विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों/ खिलाड़ियों का प्रवेश निःशुल्क है।

यह जानकारी उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू ने देते हुए बताया कि बालक वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 जुलाई,2025 से 23 जुलाई,2025 तक किया जाएगा।बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 जुलाई,2025 तथा बालिका वर्ग की हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 जुलाई,2025 को किया जाएगा।

उन्होंने बताया है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जनपद के इच्छुक खिलाड़ी/टीमों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र सहित अपनी प्रविष्टि जिला खेल कार्यालय, कौशाम्बी में 21 जुलाई,2025 को 10 बजे प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता/उप विजेता टीमों एवं खिलाडियों को खेल विभाग द्वारा मानक के अनुरूप आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

विस्तुत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर जिला खेल कार्यालय, कौशाम्बी के मो० नं0-8004166565 एवं 7392929413 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor