कौशाम्बी,
न्यू जागरण एकेडमी ने जीता जिला स्तरीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब,
यूपी के कौशाम्बी जिला खेल कार्यायल द्वारा शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकार को उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू ने स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया।
हैंडबॉल प्रतियोगिता का पहला मुकाबला पवैया और जे0एन0वी0 के बीच खेला गया, जिसमें पवैया ने 5-1 से मैंच जीत दर्ज किया। दूसरा मुकाबला कड़ा और पवैया के बीच खेला गया,जिसमें पवैया ने 09 गोल से मैंच जीत लिया। तीसरा मैच न्यू जागरण एकेडमी और स्टेडियम के बीच खेला गया,जिसमें न्यू जागरण एकेडमी ने स्टेडियम को 10-2 से मैच हरा दिया। चौथा मैच स्पोर्ट्स एकेडमी और सनराईजेस एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें सनराईजेस एकेडमी को 5-1 से हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्का किया।
फाइनल मुकाबला कड़ा और न्यू जागरण एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमे न्यू जागरण एकेडमी ने 06 गोल से फाइनल मैंच जीत कर विजेता बनी।
निर्णायक की भूमिका में हिमांशुपाल,पवन,मरियम समीम,राकेश मीना, शिवाष यादव,आर्यन,संजय कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, मो0 जावेद, संदीप कुमार, विपिन चौधरी,कौशिक पाल एवं शरद कुमार रहे।