कौशाम्बी,
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र के जन्मदिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जूनियर बालक हाॅकी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ,भाजपा जिलाध्यक्ष ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कार वितरण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मेंजर ध्यानचंद के जन्मदिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के उपलक्ष्य में 29 से 31 अगस्त,2025 तक वृहद खेल का आयोजन किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर एवं सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय (अण्डर-14) जूनियर बालक हाॅकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया।
हाॅकी का पहला मुकाबला सनराईजेस और जे0एन0वी0एस0 के बीच खेला गया, जिसमें पहला व दूसरा गोल आयर्न एवं एक-एक उमंग और आयर्न सिंह ने गोल करके अपनी टीम सनराईजेस को पहला मुकाबला 4-0 से जीत दिलाया। प्रतियोगिता का दूसरा मैंच स्टेडियम ए0 व रिजवी के बीच खेला गया,जिसमें स्टेडियम ए0 के मंतेश ने पहला गोल कर के बढ़त बनायी और मुकाबला 1-0 से जीत लिया। मैंच का तीसरा मुकाबला एस0ए0वी0 और स्टेडियम बी0 के मध्य खेला गया, जिसमें एस0ए0वी0 के अनिकेत ने 1 गोल करके अपनी टीम को 1-0 से जीत दिलाया। मैंच का चैथा मुकाबला आर्या पब्लिक स्कूल और स्टेडियम सी0 के बीच खेला गया,जिसमे आर्या पब्लिक स्कूल ने स्टेडियम सी0 को 1-0 से हरा कर विजय प्राप्त किया।
मैच का पहला सेमीफाइनल मैंच एस0ए0वी0 और सनराईजेस के बीच खेला गया,जिसमें पहला गोल सनराईजेस अंर्याश गोल से बढ़त बनाकर अपली टीम को जीत दिलाया। दूसरा सेमीफाइनल मैंच स्टेडियम ए0 और आर्या पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया,जिसमें स्टेडियम ए0 ने 3-0 से जीत कर फाइनल मैंच में प्रवेश प्राप्त किया।
फाइनल मैच सनराईजेस व स्टेडियम ए0 बीच खेला गया,जिसमें 2 गोल मंतेश ने 2 गोल संदीप ने और 01 गोल सुलदीप ने करके अपनी टीम को 5-0 से जीत दिलाई।
पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि के रूप में धर्मराज मौर्या,जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।निर्णायक की भूमिका में हिमांशु पाल,अरबिन्द कुमार, मनोज कुमार, मो0 जावेद, विपिन चौधरी, कौशिक पाल, संजय श्रीवास्तव, रमन बहादुर सिंह अरबिन्द मौर्या, आलोक, मनोज, विपिन, मनोज रहे। उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू ने मुख्य अतिथियों एवं विभिन्न खिलाड़ी, टीम मैनेजर व आये हुए समस्त खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया।