डॉ रिज़वी पी.जी. कॉलेज में अन्तर-विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन,दिशांक विमल को मैन ऑफ द मैच

कौशाम्बी: डॉ रिज़वी पी.जी. कॉलेज में अन्तर-विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन,दिशांक विमल को मैन ऑफ द मैच,

यूपी के कौशाम्बी जिले के डॉ ए.एच.रिज़वी पी.जी.कॉलेज करारी में अन्तर-विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मैच बी.के.अग्रहरि पब्लिक स्कूल करारी कौशांबी और एम.के.एच.नेशनल पब्लिक स्कूल लहना के बीच हुआ।बी.के.अग्रहरि स्कूल के कैप्टन ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।इस प्रकार एम.के.एच.नेशनल पब्लिक स्कूल लहना ने कुल आठ ओवर में 60 रन और तीन विकेट लेने में सफल रहे ।इसके सापेक्ष बी.के.अग्रहरि पब्लिक स्कूल करारी ने 5.5 ओवर में 28 रन बनाकर सभी ऑल आउट हो गए।एम.के.एच.नेशनल पब्लिक स्कूल लहना ने विजय प्राप्त की।इस टीम के दिशांक विमल को मैन ऑफ द मैच मिला जिसने अकेले 4 विकेट लेकर 26 रन बनाए थे।

दूसरा मैच कृषक इंटर कालेज हिनौता और महगांव इंटर कालेज के बीच खेला गया।कृषक इंटर कालेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। कुल आठ ओवर में 6 विकेट खोकर 49 रन बनाया, जबकि दूसरी टीम ने 6 विकेट खोकर 41 रन ही बना पाई।जिसमें कृषक इंटर कॉलेज की तीन ने मैच जीत लिया।उनके टीम के अनुज कुमार शुक्ला मैन ऑफ द मैच रहे, जिसने 1 विकेट लेकर अकेले 19 रन जोड़े थे जोकि सर्वाधिक था।

आज के दिन का तीसरा मैच के.एस.एम.आर.डी. इंटर कॉलेज कुंडवली सिराथू कौशांबी और देवशरण इंटर कॉलेज देवरा टेवा के बीच खेला गया।अंपायर शैलेन्द्र सिंह ने टॉस कराया।के.एस.एम.आर. डी.इंटर कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और विपक्षी टीम ने कुल आठ ओवर में 6 विकेट खोकर 61 रन बनाने में सफल रहे।जबकि दूसरी टीम ने कुल 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 34 रन ही बना पाए । इस प्रकार देवशरण इंटर कॉलेज की टीम ने मैच जीत लिया।इस टीम के ब्रिजेश को मैन ऑफ द मैच मिला जो अकेले 2 विकेट लेकर 22 रन बनाए ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश सक्सेना एवं महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ मुकुंद देव द्विवेदी एवं खेल प्रशिक्षिका हसीरून निशा ने जीते हुए प्रतिभागीयो को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।इस दौरान खेल सचिव डॉ मोहित कुमार त्रिपाठी एवं खेल समन्वयक एजाज अहमद,खेल कोऑर्डिनेटर मुकेश ज्ञान सिंह कुशवाहा, दीपक कुमार मिश्र,मतीन खान,राजेश सिंह आदि ने सभी विजई टीम के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor