कौशाम्बी में 27 और 28 को आयोजित होगी जिला बॉलीबॉल एसोसिएशन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता

कौशाम्बी:कौशाम्बी में 27 और 28 को आयोजित होगी जिला बॉलीबॉल एसोसिएशन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 27 और 28 को जिला बॉलीबॉल एसोसिएशन चैम्पियनशिप प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, इच्छुक तीनों तहसीलों के सीनियर प्रतिभाशाली बॉलीबॉल पुरुष एवं महिला चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है।

जिला बॉलीबॉल एसोसिएशन कौशाम्बी के बैनर तले मान सिंह इंटर कालेज सिकंदरपुर बजहा मूरतगंज में दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता 27 और 28 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है,जिसमें जिले भर के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे,उक्त आसय की जानकारी एसोशिएशन के उप सचिव गिरजेश नारायण पाण्डेय एवं चेयरमैन ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि कौशाम्बी बॉलीबॉल संघ के बैनर तले दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता में सीनियर खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे, उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर एवं एंट्री शुल्क 200 रुपया प्रति टीमे 25 दिसम्बर 2025 तक जमा कर रसीद प्राप्त कर लें, विलम्ब से आने पर विचार किया जाना संभव नहीं है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor