कौशाम्बी,
केपीएल नाइट टूर्नामेंट के चौथे लीग मैच मे राही क्रिकेट क्लब ने दर्ज की जीत,बेहतरीन गेंदबाजी पर सलमान को मिला मैन आफ द मैच,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका भरवारी में केपीएल नाइट टूर्नामेंट के चौथे लीग मैच राही क्रिकेट क्लब व राला क्रिकेट कल्ब के बीच खेला गया, राला ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया, राही क्रिकेट क्लब की टीम 10 ओवर मे सभी विकेट गवा कर 41 रन का स्कोर बनाया ,जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी राला की शुरुआत बेहद खराब रही, सलामी बल्लेबाज सौरभ व अमन बिना रन बनाए आउट हो गये, ओवर दर ओवर राला के विकेट गिरते रहे और अन्तिम ओवर में पूरी टीम 23 रन के स्कोर आउट हो गयी।
सलमान ने बेहतरीन गेंदबाजी की अपने कोटे के तीन ओवर मे तीन बल्लेबाजो को आउट करने व सात बनाने पर मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
टूर्नामेंट मे तबरेज अहमद अरुण गुप्ता सलमान अहमद आकिब अली कबीर आफताब अहमद सौरभ श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।