ऐसा दिखने लगा नगर पालिका भरवारी का नवनिर्मित स्टेडियम,युवाओं का बन गया सेल्फी प्वाइंट

कौशाम्बी,

ऐसा दिखने लगा नगर पालिका भरवारी का नवनिर्मित स्टेडियम,युवाओं का बन गया सेल्फी प्वाइंट,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के प्रशासक दीपेंद्र यादव और ईओ गिरीश चंद्र के अथक प्रयास से नगर पालिका परिषद भरवारी का नवनिर्मित मिनी स्टेडियम पूरी तरह से सज गया है।नगर पालिका के अधिकारियों की पहल पर अधिग्रहीत की गई जमीन पर इस नए मिनी स्टेडियम का निर्माण भरवारी के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।इस मिनी स्टेडियम में जहा खेल के लिए युवाओं को एक नया मैदान मिला है वही सुबह मार्निग वॉक करने वालो के लिए तमाम प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है।

वही मिनी स्टेडियम का रात का नजारा रविवार की रात से बिलकुल अलग ही दिखने लहजा है।रात में ( I love bharwari ( का लाइटिंग के साथ बना हुआ लोगो युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया है।रात में लाइटिंग आन होने के साथ ही युवा मिनी स्टेडियम पहुंचे और सेल्फी लेकर उसे सोसल मीडिया पर पोस्ट किया और अपनी खुशी जाहिर की है।

नगर पालिका के इन दोनो अधिकारियों की पहल और प्रयास का ही नतीजा है जो आज भरवारी का यह मिनी स्टेडियम लोगो में आकर्षण का केंद्र बन गया है।यह जिले का पहला ऐसा मिनी स्टेडियम/पार्क बना है जिसे इस तरीके से सजाया गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor