कौशाम्बी,
सर्कल समाचार की खबर का असर,ट्रेन की टक्कर से घायल गोवंश को मिला इलाज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक बार फिर सर्कल समाचार की खबर का असर हुआ है,खबर प्रकाशित होने के बाद ट्रेन की टक्कर से घायल आवारा गोवंश को इलाज मिला है।घायल गोवंश के इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भरवारी के कर्मचारी पहुंचे और उसका इलाज किया।
भरवारी रेलवे स्टेशन के पास भटपुरवा गांव के सामने ट्रेन से एक आवारा गोवंश टकराकर घायल हो गया था,सर्कल समाचार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया और नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों से इस संबंध में जानकारी ली,इसके बाद नगर पालिका के कर्मचारियों की सूचना पर पशु चिकित्सालय भरवारी के कर्मचारी पहुंचे और घायल गोवंश का इलाज किया।