डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में सीवेज ट्रीटमेण्ट प्लांट का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश,

डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में सीवेज ट्रीटमेण्ट प्लांट का लोकार्पण,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में 300 किलो लीटर प्रति दिन (के. एल.डी.) की क्षमता वाले ‘सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट’ तथा 30 किलो लीटर प्रति दिन की क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक कुलसचिव बृजेंद्र सिंह ने किया। विश्वविद्यलाय में इस प्लांट की स्थापना से बड़े पैमाने पर सीवेज के अशुद्ध पानी को दोबारा शुद्ध कर के प्रयोग लायक बनाया जायेगा इस पानी का प्रयोग बागवानी हेतु किया जायेगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह,वित्त अधिकारी संजय सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा अमित कुमार राय, प्रो एच.एस. झा, प्रो वी.के.सिंह,प्रो सी.के.दीक्षित,प्रो अश्वनी दुबे,प्रो पी. राजीवनयन ,प्रो प्रमोद सिंह, प्रो वीरेंद्र यादव, प्रो यशवंत वीरोदय, उपकुलसचिव अनिल कुमार मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor