कौशाम्बी,
भरवारी की प्रियांशी केसरवानी ने CA की परीक्षा पास कर परिवार का नाम किया रोशन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्व: राजेन्द्र केसरवानी की पुत्री प्रियांशी केसरवानी ने चार्टेड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने पापा का सपना पूरा किया है, प्रियांशी के पिता की तकरीबन 18 वर्ष मृत्यु हो चुकी है, राजेन्द्र प्रसाद का सपना था की प्रियांशी पढ लिख कर घर परिवार का नाम रोशन करे,लेकिन ईश्वर को यह मंजूर नही था और राजेन्द्र का करंट लगने से आकस्मिक निधन हो गया था,राजेंद्र अपने पीछे पत्नि वन्दना व दो पुत्रियों को छोड गये थे,राजेन्द्र के जाने के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी वन्दना पर आ गयी, दोनो पुत्रियाँ काफी छोटी थी उनकी पढाई लिखाई घर का खर्च मानो पहाड सा दिख रहा था तभी प्रियांशी की मां ने मुहल्ले मे ब्युटी पार्लर की दुकान खोली और परिवार का गुजारा करने लगे ।
लेकिन समय के साथ बच्चो की पढाई व खर्चे बढ़ने लगे फिर अपने पति की इच्छा को पूरा करने व दोनो बेटियों की जिम्मेदारी का बोझ लेकर भरवारी के ही महाविद्यालय मे सात साल पहले टीचर की प्राइवेट नौकरी कर ली और आज उसी तनख्वाह से दोनो बेटियों की पढाई लिखाई व घर का खर्च चलाने लगी और आज उसी परिश्रम का फल मिला की बडी बेटी CA की परीक्षा पास कर ली।मां की आंखो मे खुशी के आंसू झलक उठे।
प्रियांशी केसरवानी ने बताया की मेरी सफलता के पीछे मेरी मां का बहुत बडा योगदान है अगर मेरी मां मुझे हिम्मत नही देती तो शायद ही मै आज इस मुकाम पर होती व पापा के सपनो को पूरा कर पाती मेरी मां ने जो त्याग किया है वो मेरे लिए किसी वरदान से कम नही है।








