कौशाम्बी,
भरवारी के मृदुल केसरवानी ने पास की सीए की परीक्षा,परिवार का नाम किया रोशन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में प्रतिभाशाली बच्चों की कमी नही है,भरवारी के बच्चो ने देश और प्रदेश में अपने कस्बे और जिले का नाम रोशन किया है,भरवारी कस्बे के बच्चे कई विभागों में उच्च पदों पर तैनात है जो अपने कस्बे और जिले का नाम प्रदेश और देश में रोशन कर रहे है।
इसी क्रम में भरवारी कस्बे के व्यापारी उमाशंकर केसरवानी के पुत्र मृदुल केसरवानी ने पिछले दिनों सीए की परीक्षा पास कर अपने परिजनों और कस्बे एवम जिले का नाम रोशन किया है।
मृदुल के पिता उमाशंकर केसरवानी एक साधारण परिवार से है और व्यापार करते है,उन्होंने मृदुल की पढ़ाई पहले भरवारी में कराई फिर इसके बाद कोटा राजस्थान से तैयारी कराई और पढ़ाई भी कराई,जिसके बाद आज मृदुल ने सीए की परीक्षा पास कर ली और अपने माता पिता और कस्बे और जिले का नाम रोशन किया है।मृदुल के सीए की परीक्षा पास होने पर घर में खुशी का माहौल है,परिजनो ने मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी बांटी है।








