उत्तर प्रदेश,
प्रयागराज में यूपी का पहला तैरता रेस्टोरेंट,गंगा और यमुना नदी के बीच पानी में शुरू होगा तैरता रेस्टोरेंट,
यूपी के पर्यटन में अहम स्थान रखने वाले गंगा और यमुना नदी के बीच बसे प्रयागराज को भी अब पर्यटन की विकास की योजना में भी शामिल कर लिया गया है, और विकास की इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश का पहला तैरता रेस्टोरेंट मील का पत्थर साबित होगा।
प्रयागराज में शुरू हो रहे इस तैरते रेस्टोरेंट में एक बार में लगभग 80 लोगो के लिए बैठने का स्थान होगा और पूरी तरीके से शाकाहारी भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा इस रेस्टोरेंट के साथ दो और बोट की व्यवस्था है जिनमे 30–30 लोगो की लिए टूरिस्ट स्पॉट व्यू की व्यवस्था रहेगी।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाए गए इस योजना की सहायता से पर्यटन को न केवल नई दिशा मिलेगी, और प्रयागराज में न केवल धार्मिक बल्कि अन्य प्रकार की पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों में विकास होगा। इस रेस्टोरेंट के बनने से न केवल बाहर से आने वाले पर्यटक आकर्षित होंगे, बल्कि प्रयागराज के नदियों के तटों से जुड़े पर्यटन स्थलों के विकास का भी कार्य किया जाएगा। 31 दिसबर से शुरू होने की उम्मीद है।