कौशाम्बी,
बेसिक स्कूलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं :कमलेंद्र कुमार कुशवाहा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय खोरा में शुक्रवार को वृक्षारोपण एवं पुस्तक वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया तथा विद्यालय के समस्त कक्षाओं का अवलोकन करने के बाद वहां की शिक्षा व्यवस्था से बीएसए संतुष्ट दिखे।
उन्होंने डिजिटल क्लासरूम का निरीक्षण किया जहां पर प्रधानाध्यापक के प्रयास से डिजिटल क्लासरूम में कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी जिसको बीएसए ने सराहा। कार्यक्रम में पूर्व में नवोदय विद्यालय में चयनित दो छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा हेतु जिन बच्चों ने फॉर्म भरा था उनको तैयारी के लिए पुस्तक देकर के बीएसए द्वारा इस परीक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में प्रतिभा को कोई कमी नहीं है बल्कि अवसर प्रदान कर बच्चों की प्रतिभाओं को सवारने एवम् प्रेरित करने की आवश्यकता है।बच्चों के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा तथा निपुण भारत अभियान के संबंध विशेष गतिविधि प्रस्तुत की गई,जिसने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय खोरा के समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं क्योंकि लगातार उनके द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है जिससे विद्यालय पिछले वर्ष भी निपुण था और इस बार भी निपुणता की ओर अग्रसर है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार श्रीवास्तव , एआरपी अतुल प्रकाश,अनूप वर्मा,विनीत कुमार सिंह राजीव सिंह अर्जुन सिंह संदीप केशरवानी, श्रवण पाण्डेय,कमला मिश्र ,केशव प्रसाद,राकेश कुमार विनीता देवी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन ओम दत्त त्रिपाठी ने किया।