कौशाम्बी,
बिहार में संस्कृत विषय के प्रवक्ता के पद पर आशुतोष का हुआ चयन,परिजनों ने लड्डू खिलाकर मनाई खुशी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा कस्बा निवासी आशुतोष मिश्रा का बिहार में संस्कृत प्रवक्ता के पद पर चयन हुआ है। इनकी सफलता से परिवार व परिचितों में खुशी की लहर व्याप्त है।
आशुतोष मिश्र की हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई कस्बे के जिला पंचायत इंटर कॉलेज से हुई है। इन्होंने दोनों परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसी बीच इनके पिता बसंतलाल मिश्र की निधन हो गया। पिता की मौत के बाद आशुतोष थोड़ा प्रभावित हुए लेकिन इन्होंने पढ़ाई जारी रखा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक व परास्नात करने के बाद बुदेलखंड विश्वविद्यालय से संस्कृत में बीएड व एमएड किया।
बीते साल इन्होंने बिहार प्रांत से प्रवक्ता के पद के लिए निकली भर्ती में आवेदन किया। इसके बाद हुई परीक्षाओं के परिणाम गुरुवर की शाम को घोषित किए गए।जिसमें आशुतोष का प्रवक्ता के पद पर चयन हो गया। जानकारी होते ही परिवार व परिचितों में खुशी है।
बतादें कि तीन भाई में आशुतोष सब से छोटे हैं। इनके बड़े भाई अजीत मिश्र किसान है। वहीं मंझले भाई आनंद मिश्र बिजली विभाग में काम करते हैं। छोटी बहन स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। इनके चाचा पवन कुमार मिश्र पूर्व प्रधान हैं।