कौशाम्बी,
मेडिकल कॉलेज में 14 वर्षीय बालक की जटिल सर्जरी सफल, मुंह से निकाली गई दुर्लभ सिस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 14 वर्षीय भगवान दीन, निवासी खोह, जनपद चित्रकूट के मुंह में बनी Mucous Retention Cyst (MRC) का सफल ऑपरेशन कर उसे राहत प्रदान की है। यह जटिल सर्जरी शनिवार को कुशल ईएनटी सर्जन डॉ. ज्ञानेंद्र धर द्विवेदी और वरिष्ठ रेजिडेंट डॉ. आदित्य माथुर के नेतृत्व में पूरी की गई।
मेडिकल के प्राचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि Mucous Retention Cyst जिसे Mucocele भी कहा जाता है, यह एक प्रकार की द्रव से भरी सूजन होती है, जो लार ग्रंथियों में रुकावट के कारण बनती है। यह धीरे-धीरे बड़ा होकर नीले-गुलाबी रंग का हो जाता है और भोजन निगलने, बोलने, यहां तक कि सांस लेने में भी परेशानी उत्पन्न कर सकता है।
भगवान दीन पिछले कई महीनों से इस समस्या से जूझ रहा था और उसे लगातार दर्द की शिकायत थी। जैसे-जैसे सिस्ट का आकार बढ़ता गया, उसकी तकलीफें भी बढ़ने लगीं। परिजनों ने जब उसे मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में दिखाया, तो डॉक्टरों ने जांच के बाद सर्जरी का निर्णय लिया।
ऑपरेशन पूरी सावधानी के साथ किया गया और सिस्ट को सफलतापूर्वक हटा दिया गया। सर्जरी टीम में आरती श्रीवास्तव, साधना दोहरे और स्टाफ नर्स शांति देवी का भी सहयोग रहा। ऑपरेशन के बाद भगवान दीन को निगरानी में रखा गया और अब उसकी हालत सामान्य है।
डॉक्टरों ने परिजनों को सलाह दी है कि मरीज को कुछ दिनों तक हल्का भोजन दिया जाए और मुंह की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस सफल सर्जरी से न केवल भगवान दीन को राहत मिली बल्कि मंझनपुर मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा टीम की दक्षता भी साबित हुई।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की सिस्ट का समय पर इलाज बेहद जरूरी है। अगर इसे नजर अंदाज किया जाए, तो यह धीरे-धीरे बड़ी हो सकती है और गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है। मंझनपुर मेडिकल कॉलेज की इस उपलब्धि ने कौशाम्बी और आसपास के क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की एक मिसाल पेश की है।