कौशाम्बी,
फाउंडेशन डे पर नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी की नई पहल,ज़िले में खुलेगा पहला AI एंड रोबोटिक्स लैब,ज़िले की डिजिटल लाइब्रेरी,कोटा लाइव क्लासेस,
यूपी के कौशाम्बी जिलें में नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी ने अपने फाउंडेशन डे पर नई और आकर्षक पहल शुरू की है,नंदी वाणी पब्लिक स्कूल कौशाम्बी ज़िले और प्रयागराज मंडल का पहला AI एंड रोबोटिक्स लैब ओपन कर रहा है,यहां ज़िले की डिजिटल लाइब्रेरी और कोटा लाइव क्लासेस भी संचालित की जाएगी। शनिवार को नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में फाऊंडेशन डे के सेलिब्रेशन पर इसकी औपचारिक घोषणा स्कूल के फाउंडर अभिजीत केसरवानी एवं प्रबंधिका ज्योति केसरवानी ने की है।
फाउंडेशन डे पर आयोजित सेलिब्रेशन कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन ने अपने स्कूल के बच्चों को एक अलग सौगात दिया है ,विद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स लैब के नीव की स्थापना की गई है, इसके साथ ही बच्चों के भविष्य की जरूरत को ध्यान में रख कर उनके डिजिटल पढ़ाई को इंप्रूव करने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की भी नींव रखी गई। विद्यालय में इस अवसर पर सत्र के सभी क्लास के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया।
रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान कक्षा नर्सरी की वर्तिका,आदर्श, विहान केजी क्लास की वेदिका शिवांशी, ज्ञानेंद्र कक्षा यूकेजी में मोहम्मद नोमान, सर्वेश, ऋषभ ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कियाभाई जिन्हे मंच पर बुलाकर प्रमाण पत्र दिया गया एवं उन्हें और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार कक्षा 1 A में प्रथम, मनु,अभय कक्षा 1B में शिवांगी,रुद्रा, तान्या कक्षा 2A में अंशिका, माही,अनिका कक्षा 2B में प्रकृति, यशिका, शुभ कक्षा 3 में आरुष, अनवी, स्वस्तिका कक्षा 4 में वीर, आराध्या, सौम्या कक्षा 5 में सात्विक, अंशिका, रचित कक्षा 6A में अंश, श्री, देवांश 6B में सुशोभित, दिव्या काव्या, कक्षा 7A में प्रियांशु, शैलवी, एलीशा कक्षा 7B में आयुषी, आशिरा, रिद्धि, कक्षा 8 में मुस्कान, शिवांगी, यश कक्षा 9 में काजल, कोशिका, जेनी और कक्षा 11 में अमन, यशी और भार्गवी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय अंक स्थान प्राप्त किया। इन सभी बच्चों को विद्यालय में आए हुए सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
वाली सनराइज पब्लिक स्कूल के नर्सरी में सांझ, हार्दिक, विवान,केजी में स्वरा , शिवाय ,समृद्धि ,यूकेजी में दित्या, आकृति, सार्थक,क्लास 1 में ईशान, आयांश, विभु, क्लास 2 में अवनी, श्रेया, शुभ ,क्लास 3 में एलिजा, अवी, प्रखर ,क्लास 4 में तेजस्वी, साहिल, शिवाय, क्लास 5 में स्नेह, स्नेहा, दृष्ना ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया इन सभी बच्चों को भी अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी के द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय में आए हुए अतिथि एवं अनुभवों ने विद्यालय प्रबंधन के रोबोटिक्स लब और डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च करने के लिए धन्यवाद दिया कक्षा 11 एवं 12 में बच्चों के मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कोटा की कोचिंग से लाइव क्लासेस बच्चों को दिया जाने का प्रबंध करने का विद्यालय ने संकल्प लिया।
विद्यालय के फाउंडर अभिजीत केसरवानी, प्रबंधिका ज्योति केसरवानी एवं प्रिंसिपल ललित चौरसिया ने बताया कि जिले का यह प्रथम स्कूल है जिसमें बच्चों के लिए रोबोटिक्स लैब एवं डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है,इस विद्यालय में पढ़ने वाला बच्चा यदि आगे की पढ़ाई करना चाहता है तो यह विद्यालय उसे आगे की पढ़ाई के लिए उनकी सुविधाएं को ध्यान में रखकर उन्हें शिक्षा उपलब्ध कराएगा एवं प्रोत्साहित करेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,भोलेशंकर कुशवाहा,राजेंद्र केसरवानी,कमलेश केसरवानी,घनश्याम दास केसरवानी,जन उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष नीरज बनारसी,महामंत्री मुकेश केसरवानी,नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र सहित जिले भर के अभिभावक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।