कौशाम्बी पुलिस टीम ने सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्राप्त किया तीसरा स्थान

कौशाम्बी:कौशाम्बी पुलिस टीम ने सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्राप्त किया तीसरा स्थान,

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी नवंबर माह की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद कौशाम्बी पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के 75 जनपदों में तीसरी रैंक प्राप्त की है।

सीएम डैशबोर्ड के विभिन्न पैरामीटर्स—
प्रत्येक माह प्रदेश सरकार द्वारा निम्नांकित बिन्दुओं पर गहन समीक्षा करते हुए जनपदों को रैंकिग प्रदान की जाती है । अपराध नियंत्रण, अभियोगों के गुणवत्तापूर्ण/त्वरित निस्तारण, महिला सुरक्षा/महिला सशक्तिकरण, ट्रैफिक प्रबंधन/यातायात जागरुकता कार्यक्रम, जनता के प्रति संवेदनशील रवैया, साइबर अपराध नियंत्रण/साइबर जागरुकता कार्यक्रम, मिशन शक्ति आदि अन्य प्राथमिकताओं में जनपद कौशाम्बी पुलिस का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।

कानून व्यवस्था और जनसेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस उपलब्धि पर एसपी कौशाम्बी राजेश कुमार ने जनपद कौशाम्बी की पुलिस टीम को बधाई दी है। साथ ही इसी प्रकार आगे भी जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor