कौशाम्बी,
कौशाम्बी के संदीप ने बांग्लादेश के ढाका मैराथन प्रतियोगिता में लहराया परचम,देश व जनपद का नाम किया रोशन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मल्लीपुर गांव का एक साधारण परिवार के युवक संदीप भारतीय ने भारत देश के साथ साथ कौशाम्बी का नाम भी रोशन किया है। गरीबी में पढ़े लिखे संदीप भारतीय के पिता हरिलाल किसान है।बेटे की इस उपलब्धि से माता पिता गदगद है।पूरे परिवार व गांव में इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है।बांग्लादेश के ढाका में आयोजित मैराथन-2022 में भारत की ओर से 6 खिलाड़ियों को भेजा गया था। जिसमे से दो खिलाड़ी पदक विजेता बने। जिसमे से पुणे के शीनू हवलदार को दूसरा और कौशाम्बी के संदीप भारतीय को तीसरा स्थान मिला है, और पहला स्थान मोरक्को देश को गयाहै। ढाका मैराथन प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 10 जनवरी को हुआ था।बांग्लादेश के ढाका में आयोजित मैराथन में तृतीय स्थान पाकर शुक्रवार को गृह जनपद कौशाम्बी लौटे मेडल विजेता संदीप भारतीय का मनौरी बाजार सहित कई जगह पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। ढाका मैराथन पदक विजेता संदीप ने कहा कि कौशाम्बी जनपद में भी मैराथन की अलख जगानी होगी।लोग क्रिकेट को तो जानते है लेकिन मैराथन खेल को नहीं जानते। कहा कि मैं अभी बैंगलोर में अपने निजी खर्च से रूम लेकर कोच ओ.पी जैसा से ट्रेनिंग ले रहा हु। यदि सरकार की तरफ से ट्रेनिंग के अवसर दिए जाएं तो आगे देश के लिए ओलंपिक पदक लाऊंगा।