आईआईटी कानपुर और समाज कल्याण मंत्रालय करेंगे साथ काम’,आईआईटी कानपुर के सहयोग से समाज कल्याण विभाग कराएगा डाटा एनालिसिस

लखनऊ,

आईआईटी कानपुर और समाज कल्याण मंत्रालय करेंगे साथ काम’,आईआईटी कानपुर के सहयोग से समाज कल्याण विभाग कराएगा डाटा एनालिसिस,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

यूपी में समाज कल्याण मंत्रालय और आईआईटी कानपुर अब मिलकर, नवीन तकनीक का प्रयोग कर स्कीम के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार पर रोक लगाएँगे। साथ ही नागरिक सेवाओं को सुलभ और आसान बनाने के लिए काम करेंगे। लाभार्थियों के डाटा को सुरक्षित रखने और निजता (प्राइवेसी) के उच्चतम मानक को फालो किया जाएगा, जिसके लिए आईआईटी कानपुर सलाहकार का काम करेगा।इस प्रकार की व्यवस्था स्थापित की जाएगी, जिसमें सिस्टम स्वयं संभावित गड़बड़ियों को चिन्हित करेगा और जमीनी परीक्षण के लिए रहेगा।

’वीसी में उपस्थित रहे-आईआईटी कानपुर से डा मणींद्र अग्रवाल और डा निशीथ श्रीवास्तव के साथ समाज कल्याण मंत्रालय से असीम अरुण राज्य मंत्री (स्व.प्र.) समाज कल्याण, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण डॉ. हरि ओम, सचिव समीर वर्मा व निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार ने भाग लिया।उन्होंने कहा “आईआईटी कानपुर के सहयोग से विभागीय डाटा की एनालिसिस की जाएगी ताकि बेहतर नीतिगत फैसले लिए जा सकें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor