वाह्य सहायतित परियोजना के अन्तर्गत चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के 01 निर्माणाधीन कार्य हेतु रू0 26 करोड़ 80 लाख की धनराशि की गयी अवमुक्त

उत्तर प्रदेश,

वाह्य सहायतित परियोजना के अन्तर्गत चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के 01 निर्माणाधीन कार्य हेतु रू0 26 करोड़ 80 लाख की धनराशि की गयी अवमुक्त,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)

उ0प्र0 शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में विश्व बैंक सहायतित उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना के अन्तर्गत चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण हेतु गोला शाहजहांपुर मार्ग (राजमार्ग संख्या-93) के चौनेज 1.280 से 58.580 किमी0 तक के भाग के उच्चीकरण कार्य हेतु रू0 26 करोड़ 80 लाख की धनराशि आवंटित कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है।

जारी शासनादेश में धनराशि का व्यय वित्तीय हस्तपुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों व समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों एवं विश्व बैंक के प्राविधानों के अनुरूप करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही जारी शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कार्य पर होने वाले व्यय की तिमाही रिपोर्ट प्रत्येक तिमाही की समाप्ति के एक माह के अन्दर शासन एवं विश्व बैंक को भेजी जाय तथा कार्य पूर्ण होने के उपरान्त लेखापरीक्षा कराकर विधिवत पूर्णता प्रमाण पत्र शासन एवं विश्व बैंक को प्रेषित किया जाय।

शासनादेश में यह भी स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि विभाग द्वारा विश्व बैंक की गाइड लाइन्स तथा भारत सरकार की शर्तों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor