मलेरिया मरीज के दवा का कोर्स पूरा कराने पर अब आशा कार्यकत्री को मिलेंगे 75 की जगह 200 रूपये पारिश्रमिक

कौशाम्बी,

मलेरिया मरीज के दवा का कोर्स पूरा कराने पर अब
आशा कार्यकत्री को मिलेंगे 75 की जगह 200 रूपये पारिश्रमिक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मलेरिया मरीज के दवा का कोर्स पूरा कराने पर आशा कार्यकर्ता को अब 75 रुपए की जगह 200 रुपए मिलेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि मलेरिया के एक मरीज की स्लाइड बनाने पर आशा को कार्यकर्ता को 15 रुपये मानेदय व दवा का कोर्स पूरा कराने पर 75 रुपए मिलता रहा है ,लेकिन अब वह शासन स्तर से उसको बढ़ाकर 200 रुपए कर दिया गया है।
इस बारे में विभागीय स्तर से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों समेत सभी आशा को अवगत करा दिया जाएगा।

जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि जिला अस्पताल समेत सभी आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मलेरिया की जांच सुविधा है। हर केन्द्र पर दवा का वितरण भी किया जा रहा है। हर केन्द्रों पर विभाग की ओर से बैनर व पम्पलेट के जरिए जागरूक भी किया जा रहा है। जनवरी से अभी तक जनपद में 19 मरीज सामने आए हैं, जिन्होंने पूरा इलाज किया और सभी स्वस्थ हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि मलेरिया से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है कि पूरे बांह के कपड़े पहनें, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, घर में मच्छररोधी अगरबत्ती का इस्तेमाल करें । घरों के आस -पास कीटनाशकों का छिड़काव करें, खुली नालियों में मिट्टी का तेल डालें ताकि मच्छरों के लार्वा न पनपने पाएं, जाली वाले दरवाजे लगवाएं । इन उपायों के बावजूद अगर लक्षण दिखें तो मलेरिया की जांच करवा कर इलाज करवाएं ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor