कौशाम्बी,
कौन बनेगा करोड़पति में सिराथू की मंजू का चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर,बधाई देने पहुंचे लोग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू कस्बे की मंजू का चयन देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता कौन बनेगा करोड़पति में होने की सूचना से सिराथू सहित जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी,क्षेत्र के लोग उसके परिजनों को बधाई देने के लिए पहुंचे और बधाई देकर खुशी बांटी।
सिराथू कस्बे के कानूनगो का पूरा गांव की मंजू पटेल का चयन देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता कौन बनेगा करोड़पति के लिए हुआ है,जैसे ही यह सूचना लोगो को मिली तो लोग बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच गए।
मंजू पटेल ने बताया कि वह सात साल से लगातार कौन बनेगा करोड़पति में ऑनलाइन हिस्सा ले रही थी,उनके नाम का चयन 11 नवंबर को होने के बाद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उनके पास फोन आया,तो वह अपने पिता के साथ 22 नवंबर को मुंबई शहर पहुंची,उन्होंने बताया कि इसके बाद हवाई जहाज का टिकट भी भेजा गया था,23 नवंबर की रात सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ प्रतियोगिता में पूछे गए सवाल का जवाब दिया।
लेकिन सवाल का गलत उत्तर देने पर उनका चयन नहीं हो सका इसका उनको अफसोस है।लेकिन बेटी का इतने बड़े प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद घर परिवार में खुशी का माहौल बना रहा।