कौशाम्बी के खिलाड़ी ने तुर्की में जीता कांस्य मेडल,किया देश का नाम रोशन

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के खिलाड़ी ने तुर्की में जीता कांस्य मेडल,किया देश का नाम रोशन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के युवा खिलाड़ी संदीप ने तुर्की में बॉक्सिंग में कांस्य मेडल जीतकर कौशाम्बी जिले सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।संदीप के मेडल जीतने की सूचना मिलते ही परिजनों सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

चायल तहसील क्षेत्र के मेडुआ पर गांव के संदीप कुमार यादव पुत्र पूर्व सूबेदार सीताराम यादव ने आर्मी स्कूल में पढ़ाई किया है, जिनको बोक्सिंग खेलने में विशेष रुचि थी, बारहवीं तक एजुकेशन हासिल करते हुए कई बार महाराष्ट्र स्टेट लेबल एवं नेशनल लेवल में उन्होंने बोक्सिंग खेला, जिसमे संदीप ने दो गोल्ड मेडल ,एक सिल्वर मेडल,एक ब्रान मेडल जीता ,उसके बाद नेशनल लेवल की बाक्सिंग गुजरात स्टेट के अहमदाबाद में आयोजित हुई जिसमे संदीप ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

जिसके बाद भारत देश ने अपने होनहार विजेता चैंपियन बॉक्सर को विदेश में तुर्की देश के इटालिया में आयोजित 12 नवंबर 2022 से 17 नवंबर 2022 तक बॉक्सिंग में खेलने के लिए भेजा, भारत के होनहार बॉक्सर ने वहा पर अपने वेट में विजय हासिल करते हुए कांस्य मेडल हासिल करते हुए सर्व प्रथम अपने जिला,यूपी एवं पूरे भारत देश का झंडा तुर्की में लहराया और अपने भारत देश का नाम रोशन किया।

भारत में आने के बाद जब लोगो को पता चला तो लोगो ने बड़े हर्षोल्लास के साथ कास्य मेडल विजेता संदीप कुमार यादव का स्वागत करते हुए बहुत बहुत बधाईयां एवं धन्न्यवाद दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor