कौशाम्बी,
महिला सवारी की आटो पर छूट गई ज्वैलरी,आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरे की मदद से पुलिस ने बरामद कर महिला को सौंपा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरे ले मदद से एक महिला का कीमती सामान गहना जोकि आटो में छूट गया था,पुलिस ने बरामद कर लिया और महिला को बुलाकर उसे उसका गहना सौप दिया,पुलिस की मदद के लिए महिला ने पुलिस को धन्यवाद किया है।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला मूरतगंज बाजार से ज्वैलरी की दुकान से करीब 40,000/- रुपये कीमत की ज्वैलरी खरीद कर अपने घर जा रही थी,महिला द्वारा खरीदी गई ज्वैलरी आटो पर छूट गई और महिला आटो से उतरकर घर चली गई। घर पहुंचकर महिला ने देखा तो ज्वैलरी मौके पर नही मिली तब उसके होश उड़ गए।
परेशान महिला ने संदीपन घाट थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई,शिकायत दर्ज कर संदीपन घाट थाना पुलिस गहन जांच में जुट गई। इसी दौरान थाना के पुलिस हे0का0 रविन्द्रनाथ ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑटो को खोजकर महिला का खोया हुआ सामान बरामद किया और सकुशल महिला के हांथ में सुपुर्द किया गया। महिला ने अपनी ज्वैलरी पाकर संदीपन घाट थाना पुलिस की सराहना की है।








