अलीगढ़ का स्कूली छात्र ट्रेन में बैठकर पहुंचा कौशाम्बी,RPF चौकी प्रभारी भरवारी ने बाल कल्याण समिति को सौंपा

कौशाम्बी,

अलीगढ़ का स्कूली छात्र ट्रेन में बैठकर पहुंचा कौशाम्बी,RPF चौकी प्रभारी भरवारी ने बाल कल्याण समिति को सौंपा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अलीगढ़ का एक स्कूली छात्र किसी कारण वश परिजनों से नाराज होकर ट्रेन में बैठकर आया और भरवारी रेलवे स्टेशन पर उतर गया,स्टेशन पर मौजूद RPF चौकी प्रभारी सुरेंद्र पासवान ने छात्र को संदिग्ध देखा तो उसको बैठाकर जानकारी ली, और उसके परिजनों को सूचित कर छात्र को बाल कल्याण समिति के कार्यालय पहुंचकर उनके सुपुर्द कर दिया,जहा से उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

RPF चौकी प्रभारी सुरेंद्र पासवान की पूछताछ में छात्र ने अपना नाम करण सिंह पुत्र विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष निवासी नगला धारक पुर थाना बेलौर जिला अलीगढ़ बताया और परिजनो से नाराज होकर घर से भाग कर आया था जोकि भरवारी रेलवे स्टेशन पर उतर गया था।

RPF चौकी प्रभारी ने उसके द्वारा बताए नंबर पर संपर्क किया और उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ़ में गुमसूदगी की तहरीर दी गई है,RPF  निगरानी में रख कर चौकी प्रभारी सुरेंद्र पासवान ने आवश्यक पुछताछ व कार्यवाही के उपरांत रविवार को बाल कल्याण समिति मंझनपुर के पहुंचा दिया,जहा मौके पर अलीगढ़ पुलिस के साथ छात्र के परिजन भी मौजूद रहे,आवश्यक कार्यवाही के बाद बाल कल्याण समिति मंझनपुर द्वारा छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor