भरवारी में सार्वजनिक धर्मशाला व मंदिर निर्माण के लिए समाजसेवी परिवार ने की भूमि पूजा

कौशाम्बी,

सार्वजनिक धर्मशाला व मंदिर निर्माण के लिए समाजसेवी परिवार ने की भूमि पूजा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 24 शहीद गुलाब सेन नगर स्थित एन.डी कालोनी में जल्द ही एक सार्वजनिक धर्मशाला व मंदिर का निर्माण होगा। इसके लिए शुक्रवार को नगर के समाजसेवी परिवार ने भूमि पूजन किया।

नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाज़ार निवासी प्रसिद्ध गायक, समाज सेवी व कवि स्व. राम सजीवन “मधुकर” जी की स्मृति में उनके बेटे आलोक मधुकर व विवेक मधुकर ने सार्वजनिक धर्मशाला व मंदिर बनाने का निर्णय लिया है।

विवेक मधुकर के अनुसार भरवारी के वार्ड नम्बर 24 शहीद गुलाब सेन नगर स्थित एन. डी कालोनी को उनके पिता द्वारा बसाया गया था। इसलिए उनकी स्मृति में सार्वजनिक धर्मशाला व मंदिर बनाई जायेगी। शुक्रवार की सुबह एन.डी कालोनी में समाज सेवी स्व. राम सजीवन ” मधुकर ” के दोनों बेटों आलोक मधुकर व विवेक मधुकर ने धर्मशाला व मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भरवारी में सार्वजनिक धर्मशाला व मंदिर बनने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। भूमि पूजन के दौरान व्यापार मंडक के जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी ” तनु ” पूर्व सभासद राजेश अग्रहरि, वीरेन्द्र केसरी, राजू गुलाटी समेत भरवारी के तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor